Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Vina Madhur Bajana Hoga Bhajan Lyrics
माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
सा रे गा मा प ध नी सा,
मैया मैं तो जानूँ ना,
सात स्वरों को मैया,
मैं तो पहचानू ना,
कीर्तन में मैया तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
तू ही अम्बे तू ही दुर्गा,
तू ही महाकाली है,
भक्तो की अम्बे माँ,
करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
तेरे बिन मैया मेरी,
साधना अधूरी है,
सबसे पहले मैया तेरी,
वंदना जरुरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile