तुम रूठी रहो माता हम तुमको माना लेंगे भजन लिरिक्स

Tum Ruthi Raho Mata Ham Tumko Mana Lenge Bhajan Lyrics

तुम रूठी रहो माता,
हम तुमको माना लेंगे,
भावों में असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
भावों में असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे कहाँ बिठाएँगे,
मन मंदिर में तेरी,
मन मंदिर में तेरी,
तस्वीर बसा लेंगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे क्या चढ़ाएँगे,
माँ भक्ति का तुझको,
माँ भक्ति का तुझको,
हम हार चढ़ा देंगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे क्या खिलाएँगे,
मेवा से मेरी माता,
मेवा से मेरी माता,
तेरा भोग लगाएँगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे कहा सुलाएँगे,
फुलो से तेरी माता,
फुलो से तेरी माता,
हम सेज सज़ा देंगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

तुम रूठी रहो माता,
हम तुमको माना लेंगे,
भावों में असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
भावों में असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठी रहों माता,
हम तुमको माना लेंगे।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

Leave a comment