Navrato Ke Din Aaye Hai Maiya Rani Aayegi Bhajan Lyrics
नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी।।
पहली शैलपुत्री महारानी,
दूजी ब्रम्ह्चारिणी भवानी,
तीसरी चंद्रघंटा है प्यारी,
चौथी कुष्मांडा महतारी,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
सब पे कर्म कमाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी।।
छठी कात्यायनी वरदाता,
सातवीं कालरात्रि सुखदाता,
आठवीं महागौरी वरदानी,
नवमी सिद्धिदात्री कल्याणी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबपे कृपा बरसाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी।।
ये नवराते घर घर में,
भक्तो खुशहाली लाएंगे,
घर घर में जगराते होंगे,
माँ की भेंटें गाएंगे,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
सबके भाग्य जगाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी।।
नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile