चली आती हो माँ भक्त़ो के लिए

Chali Aati Ho Maa Bhakto Ke Liye

चली आती हो माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

कबसे देखूँ माँ रस्ता तुम्हारी,
कब आओगी माँ शेरोवाली,
मेरी खातिर तुम्हे मातारानी,
कष्ट इतना तो करना होगा,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

आकर दर्शन ओ मैया दिखादो,
मुझे चरणो से अपने लगालो,
अपने भक्तो को माँ तुमने तारा,
पार मुझको भी करना होगा,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

चाहूँ न मै कभी मैया मुक्ती,
मुझपे होती रहे कृपा दृष्टी,
तेरे चरणो मे झोली फैलाई,
मेरी झोली भी भरनी होगी,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

चली आती हो माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

Leave a comment