Maiya O Sherawali Oonche Pahada Wali Bhajan Lyrics
मैया ओ शेरावाली,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।
तेरे पावन चरणों में माँ,
अपना शीश झुकाए,
तेरी महिमा गा गा कर माँ,
तुमको आज मनाए,
कब तेरा माँ दर्शन पाए,
सोया भाग जगाए,
भर दो माँ झोली खाली,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।
कबसे तेरी चौखट पे माँ,
आस लगाए खड़े है,
तेरे दर्शन करने को माँ,
शरण तुम्हारी पड़े है,
अब तो आओ दर्श दिखाओ,
अब ना देर लगाओ,
जयकारा तेरा गाए,
मैया तुम्हे बुलाए,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।
माँ बेटे का रिश्ता ऐसा,
दीपक बाती जैसा,
विपदा सारी मिटाए मैया,
दुःख चाहे हो कैसा,
जो भी ध्यावे दर्शन पावे,
सुख और आनंद पावे,
मंदिर तेरा सुहाना,
नित रोज हमको आना,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।
चम चम करती चुनर तेरी,
रंग रंगीली लाए,
कंगन चूड़ी पहनाकर माँ,
कुमकुम मेहंदी लगाए,
मीठा मीठा भोग लगाए,
तुमको खूब मनाए,
अंगना सजाए मैया,
तुमको बुलाए मैया,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।
मैया ओ शेरावाली,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile