Mera Tere Siva Nahi Koi Ambe Maa Bhajan Lyrics
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ,
नहीं कोई अंबे माँ मेरी जगदंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।
मैंने जाने अनजाने जो पाप किए,
तूने बच्चा समझ कर माफ किए,
काया ममता की गंगा में धोई अंबे मां,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।
मन मंदिर में तू ही बसाए रखी,
तेरी भक्ति की ज्योति जलाए रखी,
मैं तो तेरी लगन में खोई अंबे मां,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।
मैं तो सखियों में बैठ तेरी कथा कहूं,
तेरी कृपा हो मुझ पर मैं शरण रहूं,
तेरी करती हूं तैयार रसोई अंबे मां,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।
सब कहते हैं दुनिया आस पे टिकी,
मैया मैं तो बस तेरे विश्वास पे टिकी,
हाय दुख देख में तो रोई अंबे मां,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ,
नहीं कोई अंबे माँ मेरी जगदंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे मां।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏