दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने तेरो खूब सज्यो श्रृंगार भजन एक भावनात्मक और श्रद्धापूर्वक गान है, जिसमें भक्त अपनी माँ (दादी) के प्रति अपनी पूरी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करता है। इस भजन के माध्यम से भक्त माँ के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम को प्रकट करता है और साथ ही माँ के खूबसूरत श्रृंगार की भी तारीफ करता है।
Dadi Nachan De Tere Bhakta Ne Tero Khub Sajyo Shringar Bhajan Lyrics
दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें,
कीर्तन माहि आज छा गई,
कीर्तन माहि आज छा गई,
बागा की बहार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
रंग बिरंगा गजरा सु,
श्रृंगार सज्यो है प्यारो जी,
सुरगा से भी न्यारो लागे,
सुरगा से भी न्यारो लागे,
यो तेरो दरबार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
देख देख श्रृंगार भवानी,
भक्ता रो मन हरषे जी,
टाबरिया थारा आज खड़्या है,
टाबरिया थारा आज खड़्या है,
नाचण ने तैयार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
ठुमक ठुमक कर नाचा दादी,
थाने आज रिझास्या जी,
ताल सु ताल मिलासी म्हारे,
ताल सु ताल मिलासी म्हारे,
घुंगरू की झंकार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
‘हर्ष’ कहे माँ टाबरिया ने,
मत ना रोको टोको जी,
आज भवानी झूम के नाचा,
आज भवानी झूम के नाचा,
भूल में म्हे घरबार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें,
कीर्तन माहि आज छा गई,
कीर्तन माहि आज छा गई,
बागा की बहार,
दादी नाचण दें,
दादी नाचण दें तेरे भक्ता ने,
तेरो खूब सज्यो श्रृंगार,
दादी नाचण दें।।
“दादी नाचण दे तेरे भक्ता ने तेरो खूब सज्यो श्रृंगार” भजन हमें यह सिखाता है कि माँ की कृपा और भक्ति में विश्वास रखने से हमारी जिंदगी में खुशियाँ और समृद्धि आती है। जब भक्त माँ के साथ इस तरह की भावनाएँ साझा करता है, तो माँ अपनी आशीर्वाद से जीवन को संजीवनी प्रदान करती हैं। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप अन्य भक्ति भजनों का आनंद भी ले सकते हैं जैसे “दादी तेरी पूजा”, “माँ की महिमा”, और “दादी का आशीर्वाद”। जय माँ!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile