“आ जाओ अम्बे मैया मेरे मकान में” भजन में भक्त अपनी माँ से यह प्रार्थना करता है कि वह अपने आशीर्वाद से उनके घर को सजा दें और वहाँ अपनी कृपा से सुख और समृद्धि भर दें। यह भजन माँ दुर्गा के प्रति गहरी श्रद्धा और विश्वास को प्रकट करता है, जिसमें भक्त माँ से अपने जीवन को संवरने की कामना करता है। जब माँ की कृपा बरसती है, तो हर संकट दूर हो जाता है और घर में खुशहाली का वास होता है। आइए, हम इस भजन के माध्यम से माँ के आशीर्वाद को अपने जीवन में लाने का आह्वान करें।
O Jao Ambe Maiya Mere Makan Mien Bhajan Lyrics
आ जाओ अम्बे मैया,
मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ अम्बे मईया।।
तेरे पायल की छम छम से,
गणपति जी आ गए,
गणपति जी आ गए,
रिद्धि सिद्धि संग लेके,
रिद्धि सिद्धि संग लेके,
मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ अम्बे मईया।।
तेरे पायल की छम छम से,
कान्हा जी आ गए,
कान्हा जी आ गए,
राधा रुक्मणि संग लेके,
राधा रुक्मणि संग लेके,
मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ अम्बे मईया।।
तेरे पायल की छम छम से,
भोले जी आ गए,
शंकर जी आ गए,
मैया गौरा संग लेके,
माँ पारवती को लेके,
मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ अम्बे मईया।।
आ जाओ अम्बे मैया,
मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ अम्बे मईया।।
“आ जाओ अम्बे मैया मेरे मकान में” भजन में माँ के आशीर्वाद की अपार शक्ति का अनुभव होता है। जब माँ अपने भक्तों पर कृपा करती हैं, तो वह उनके जीवन को संपूर्ण बनाती हैं। इस भजन के माध्यम से हम अपने घर में माँ की उपस्थिति की कामना करते हैं और उनके आशीर्वाद से सभी कष्टों से मुक्ति पाते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप अन्य माँ दुर्गा के भजनों का भी आनंद ले सकते हैं, जैसे “जय अम्बे गौरी”, “माँ शेरावाली”, और “माँ की महिमा”। इन भजनों के साथ माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है। जय माता दी!
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏