चुनरी सितारों वाली ये कमाल कर गई भजन, माँ दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए उनके भक्तों के प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है। इस भजन में भक्त अपने भावों के साथ माँ से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि माँ अपनी कृपा से उनके जीवन को रोशन करें। चुनरी सितारों से सजी माँ की तस्वीर उनके महान गुणों और आशीर्वाद का प्रतीक है।
Chunari Sitaron Wali Ye Kamal Kar Gai Bhajan Lyrics
चुनरी सितारों वाली ये,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
उड़ उड़ के चुनर पहुँच गई,
ब्रम्हा जी के धाम,
ब्रम्हाणी ने ली हाथ चुनर,
माँ की अपने थाम,
ब्रम्हाणी ने ओढ़ी चुनर,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
उड़ उड़ के चुनर पहुँच गई,
विष्णु लोक में,
माँ लक्ष्मी ने थाम लई,
चुनर हाथ में,
लक्ष्मी ने ओढ़ी चुनर ये,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
उड़ उड़ के चुनर पहुँच गई,
कैलाश पे,
उड़के चुनरिया पहुंची,
गौरा माँ के हाथ में,
गौरा पे साजी चुनरी ये,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
उड़ उड़ के चुनर पहुँच गई,
अयोध्या के धाम,
पहुंची जहाँ पे बैठे,
सीता माँ के संग राम,
सीता श्रृंगार में चुनर,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
बरसाने उड़ के पहुँच गई,
चुनरी मात की,
राधे ने चुनर मात की,
थी हाथ थाम ली,
राधे पहनी चुनर ये,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
चुनरी सितारों वाली ये,
कमाल कर गई,
भक्तों को माँ की चुनरी ये,
निहाल कर गई।।
“चुनरी सितारों वाली ये कमाल कर गई” भजन हमें माँ दुर्गा की दिव्य शक्ति और उनकी महिमा से अवगत कराता है। माँ के आशीर्वाद से भक्तों का जीवन सुखी और समृद्ध बन जाता है। यह भजन हमें यह सिखाता है कि जैसे सितारे रात के आकाश को रोशन करते हैं, वैसे ही माँ दुर्गा का आशीर्वाद हमारे जीवन को उज्जवल बनाता है। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप अन्य भजनों का भी आनंद ले सकते हैं जैसे “शेरावाली माँ भवानी”, “माँ की पूजा से जीवन सुधर जाता है”, और “माँ दुर्गा की आराधना”। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile