नवरात्रि का पावन समय आते ही भक्तों के दिलों में भक्ति और श्रद्धा की लहर दौड़ने लगती है। शेरावाली का आया है नवरात्रा भजन माँ दुर्गा के स्वागत और उनकी कृपा का गुणगान करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि माँ शक्ति की उपासना से हर कठिनाई दूर हो सकती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
Sherawali Ka Aaya Hai Navrata Bhajan Lyrics
शेरावाली का आया है नवराता,
आया नवराता, आया नवराता,
आया है नवराता,
शेरोवाली का आया है नवराता,
ज्योतावाली का आया है नवराता।।
सिंह सवारी करके आई मैया शेरावाली,
घर घर में उजियारा करने आई जोतावाली,
भक्तो का दुःख हरने देखो आई मेहरावाली,
शेरोवाली का आया है नवराता,
ज्योतावाली का आया है नवराता।।
गाँव गाँव में शहर शहर में कैसी खुशियां छाई,
नीले अम्बर से धरती पर उतरी है महामाई,
ढोल और ताशे बजने लगे है घर घर बंटे बधाई,
शेरोवाली का आया है नवराता,
ज्योतावाली का आया है नवराता।।
एकम से नवमी तक मैया सबके घर जाएगी,
अन्न धन माल खजाना लाई देकर वो जाएगी,
रामा हम भक्तो से थोड़ा प्यार वो ले जाएगी,
शेरोवाली का आया है नवराता,
ज्योतावाली का आया है नवराता।।
शेरावाली का आया है नवराता,
आया नवराता, आया नवराता,
आया है नवराता,
शेरोवाली का आया है नवराता,
ज्योतावाली का आया है नवराता।।
जब माँ शेरावाली की महिमा का गान किया जाता है, तो पूरे वातावरण में भक्तिमय ऊर्जा फैल जाती है। “शेरावाली का आया है नवरात्रा” भजन के माध्यम से हम माँ के स्वागत की खुशी मनाते हैं और उनसे आशीर्वाद की कामना करते हैं। यदि यह भजन आपके मन को भा गया हो, तो आप “जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी”, “तेरी सजी रहे चुनरिया, सदा झूमता रहे दरबार”, “नवरात्रि में मैया के नौ रूपों की आराधना” जैसे अन्य भजनों को भी सुन सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और नवरात्रि आपके लिए मंगलमय हो! जय माता दी!