Iccha Hai Yahi Man Mien Maiya Mere Jeevan Mien Bhajan Lyrics
ईच्छा है यही मन में,
मैया मेरे जीवन में,
कोई ऐसा भी पल आए,
कोई ऐसा भी पल आए,
जब मुझको गले से माँ,
तू अपने लगाने को,
मूरत से निकल आए,
मूरत से निकल आए,
ईच्छा हैं यहीं मन में।।
जब जब सपनो में तेरा,
दीदार करता हूँ,
विनती यही तुमसे मैं माँ,
हर बार करता हूँ,
सपनो की तरह तेरा,
मिलना ये हकीकत में,
एक बार बदल जाए,
एक बार बदल जाए,
ईच्छा हैं यहीं मन में।।
आँखें तेरी मूरत को जब,
निहारा करती हैं,
जाने क्या हो जाता इन्हे,
ये झर झर बहती हैं,
नैना भी यही सोचे,
रोता इन्हे देख कर,
शायद तू पिघल जाए,
शायद तू पिघल जाए,
ईच्छा हैं यहीं मन में।।
मुझ पर तेरा एतबार है,
उपकार हो जाए,
इच्छा मेरी जीवन की ये,
साकार हो जाए,
‘सोनू’ कहे फिर चाहे,
ये प्राण मेरे तन से,
उस पल ही निकल जाए,
उस पल ही निकल जाए,
ईच्छा हैं यहीं मन में।।
ईच्छा है यही मन में,
मैया मेरे जीवन में,
कोई ऐसा भी पल आए,
कोई ऐसा भी पल आए,
जब मुझको गले से माँ,
तू अपने लगाने को,
मूरत से निकल आए,
मूरत से निकल आए,
ईच्छा हैं यहीं मन में।।
माँ भगवती की महिमा अपार है, और उनकी कृपा से जीवन में हर मुश्किल आसान हो जाती है। जब भक्त सच्चे मन से माँ की भक्ति करता है, तो उसकी हर इच्छा पूरी होती है। माँ का आशीर्वाद ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा संबल है। इस भजन के माध्यम से हमने माँ के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण को व्यक्त किया है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो माँ के अन्य भजनों को भी जरूर पढ़ें और अपने भक्ति मार्ग को और मजबूत करें। माँ की भक्ति से जुड़े रहने के लिए आप जय माता दी भजन, शेरावाली माँ के भजन और दुर्गा माता की आरती भी सुन सकते हैं। माँ का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile