Bilkul Bagal Mien Makan Maiya Ji Mere Ghar Aana Lyrics
बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
मैया तेरे पैर मेरे घर पड़ जाएं,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये,
एक बारी बनके मेहमान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
आज सारी रात मैया भजन सुनाएंगे,
नाचेंगे झूम झूम सबको नचाएंगे,
रखलो हमारा थोड़ा ध्यान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
आज सारी रात मैया बजेगी शहनाई,
ज्योत जागेगी ओर बंटेगी मिठाई,
अब तो होके मेहरबान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
माँ की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे, यही प्रार्थना है। जब भी जीवन में कठिनाइयाँ आएँ, बस माँ को पुकारिए, वो आपकी झोली खुशियों से भर देंगी। माँ के भक्तों के लिए और भी सुंदर भजन और भक्ति गीत पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile