मुझको मैया समझ ना आये कौन सा ऐसा करूँ उपाय लिरिक्स

Mujhko Maiya Samjh Na Aaye Kaun Sa Aisa Karun Upay Lyrics

मुझको मैया समझ ना आये,
कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

कौन सा ऐसा काम करूँ जो,
तेरी नजरों में चढ़ जाए,
तेरे लाड़लो में एक मैया,
मेरा नाम भी जुड़ जाए,
मुझपे तू ममता लुटाने लगे,
मुझपे तू ममता लुटाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

अवगुण और अज्ञान भरा है,
दिल में इसे मिटा दे तू,
आँखों के आगे माया का पर्दा,
पड़ा है इसे हटा दे तू,
मुझको नजर तू आने लगे,
मुझको नजर तू आने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

स्वार्थ का संसार है मैया,
झूठी प्रीत लगाता है,
मैं तो बस इतना चाहूँ जो,
मेरा तुमसे नाता है,
नाता ‘सोनू’ से निभाने लगे,
नाता ‘सोनू’ से निभाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

मुझको मैया समझ ना आये,
कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

माँ की महिमा का बखान शब्दों में करना कठिन है, लेकिन उनकी भक्ति से जीवन आनंदमय हो जाता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो माँ की कृपा से जुड़े और भी भक्तिमय भजनों को अवश्य सुनें। माँ भवानी के अन्य भजनों के लिए [यहाँ क्लिक करें], और माता रानी की संपूर्ण आरती, स्तुति व चालीसा पढ़ने के लिए [इस पेज पर जाएँ]। माँ की कृपा आप सभी पर बनी रहे, जय माता दी!

Leave a comment