Mujhe Naukar Rakhle Dadi Jhunjhnu Dham Mien Bhajan Lyrics
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखले दादी झुंझनू धाम में,
तू लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखलें दादी झुंझनू धाम में।।
जो भी हो मर्जी तेरी दे देना मुझको तनख्वाह,
इतनी किरपा तो करना चल जाए घर का खर्चा,
मेरा हाथ ना फैले और किसी के सामने,
मेरा हाथ ना फैले और किसी के सामने,
झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखलें दादी झुंझनू धाम में।।
जो सेठ मांगते तुमसे क्यों उनका हुक्म बजाऊं,
मैं करूँ चाकरी तेरी और सबको ये बतलाऊं,
मुझे काम दिया है दादी ने दरबार में,
मुझे काम दिया है दादी ने दरबार में,
झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखलें दादी झुंझनू धाम में।।
ना शोहरत मांगू तुमसे ना धन दोलत और माया,
‘सोनू’ छोटी सी अर्जी ये दिल में लेकर आया,
मैं आया अपना सब कुछ तुमपे वारने,
मैं आया अपना सब कुछ तुमपे वारने,
झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखलें दादी झुंझनू धाम में।।
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखले दादी झुंझनू धाम में,
तू लगा मुझे तेरी सेवा के काम में,
झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में,
कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने,
मुझे नौकर रखलें दादी झुंझनू धाम में।।
भक्ति की शक्ति असीम होती है, और माँ की महिमा का गुणगान करने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप माँ के अन्य भजन भी पढ़ सकते हैं, जैसे “मैया की महिमा अपरंपार” और “माँ की कृपा से जीवन धन्य हुआ”। भक्ति के इस सफर में जुड़े रहिए और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते रहिए। जय माता दी!