ओ माँ पहाड़ावालिये सुन ले मेरा तराना भजन लिरिक्स

माँ की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए यह भजन एक अद्भुत श्रद्धा का प्रतीक है। ओ माँ पहाड़ावालिये सुन ले मेरा तराना भजन, माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है, जिसमें भक्त अपनी व्यथा और श्रद्धा माँ के चरणों में अर्पित करते हैं। माँ के दरबार में आई हर पुकार सुनी जाती है और उनकी कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

O Maa Pahadawaliye Sun Le Mera Tarana Bhajan Lyrics

दोहा-
मेरा नहीं है कुछ भी,
सब कुछ तेरा किया है,
किरपा हुई है ऐसी,
बिन मांगे सब दिया है।
जैसा तू चाहे मैया,
वैसा मैं चलता जाऊं,
जिसमे हो तेरी महिमा,
ऐसे ही गीत गाऊं।

ओ माँ पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।

अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
कष्टों से मेरी मैया,
तू ही मुझे बचाना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।

फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
तू कहीं नजर ना आई,
ओ मां पहाड़ावालिये,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।

“ओ मेरी शेरावाली मैया,
मेरी जोतावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है,
मेरी दुर्गे मैया काली,
मेरी मेहरावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है।”

सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
‘बाबा’ की ये तमन्ना,
मेरा भी सुन तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।

ओ माँ पहाड़ावालियें,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।

माँ की महिमा अपार है, और उनकी भक्ति में जो रम जाता है, उसे कभी भी किसी कठिनाई का भय नहीं रहता। अगर आपको यह भजन पसंद आया तो शेरावाली अम्बे भवानी भजन और ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा माता भी ज़रूर सुनें। माता रानी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे!

Leave a comment