शेरोवाली अम्बे भवानी, तेरे नाम को जपते सारे प्राणी भजन माँ दुर्गा की अपार महिमा और भक्तों की श्रद्धा को दर्शाता है। जब भी भक्त माँ का नाम सच्चे मन से जपते हैं, तो उनकी सारी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। माँ दुर्गा की कृपा से जीवन के हर संकट का समाधान संभव हो जाता है। यह भजन हमें यह भी सिखाता है कि माँ की भक्ति में ही सच्चा सुख और शांति है।
Sherowali Ambe Bhawani Tere Naam Ko Japte Sare Prani Lyrics
शेरोवाली अम्बे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जयहो माँ।।
तेरी आरती चाँद सूरज उतारे,
पवन आपका रोज अंगना बुहारे,
तू अन्नपूर्णा है महाशिव की शक्ति,
सदा ब्रह्मा विष्णु करे तेरी भक्ति,
तू ही लक्ष्मी तू ही वीणापाणि,
तू ही लक्ष्मी तू ही वीणापाणि,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।
गले में सुहाए है मोती की माला,
चमकता है कानो में कुंडल विशाला,
और नौ लाख चुनरी में तारे सजाये,
है चारो दिशा तेज से जगमगाये,
बड़े बड़े ऋषि मुनि ज्ञानी,
बड़े बड़े ऋषि मुनि ज्ञानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।
सदा कष्ट भक्तों के हरती हो मैया,
निपूती की तुम गोद भरती हो मैया,
कोई द्वार से तेरे खाली ना जाये,
जो मांगे वही दान माँ तुमसे पाये,
कोई नहीं तुम सा है दानी,
कोई नहीं तुम सा है दानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।
शेरोवाली अम्बे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जयहो माँ।।
माँ अम्बे भवानी की महिमा अनंत है, और जो भी उनके दरबार में सच्चे मन से आता है, वह कभी खाली नहीं लौटता। माँ अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उन्हें दुखों से मुक्त करती हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “बीच भंवर में फँसी मेरी नैया, तुम्ही हो खिवैया माँ” जरूर सुनें, जिसमें माँ को संकटमोचन के रूप में पुकारा गया है।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile