मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स

मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर यह भजन भक्त की प्रार्थना है, जिसमें वह माँ से अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की कामना करता है। यहाँ भक्त अपनी माँ से आशीर्वाद मांगता है ताकि उसकी जिंदगी में कोई कष्ट न आए और सब कुछ अच्छा हो। यह भजन खासकर उन लोगों के लिए है जो जीवन में संघर्ष और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

Meri Maiya Ji Kar Do Najar Zindagi Meri Jaye Sanwar Lyrics

मेरी मैया जी कर दो नज़र,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।

तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी,
हाथ फूलों की लेकर लड़ी,
आस दिल में है दीदार की,
मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की,
देख दामन ये खाली मेरा,
मेरी मईया जी कर दो नज़र,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।

है महामाया माँ तार दे,
शारदे शारदे शारदे,
चूम लूँ मैया तेरे चरण,
सारे दुख दर्द हो जा हरण,
बस इतनी कृपा करदे माँ,
तेरी चौखट ही हो मेरा घर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।

तेरे दर की पुजारन रहूं,
मैं सदा ही सुहागन रहूं,
तेरा सिंगार करके सदा,
मांग सिंदूर से मैं भरूं,
माँ की भक्ति में बेनाम की,
ज़िन्दगी सारी जाए गुज़र,
मेरी मईया जी कर दो नज़र,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।

मेरी मैया जी कर दो नज़र,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नज़र।।

यह भजन माँ के दर पर आने वाले हर भक्त को उसकी मदद और आशीर्वाद की ओर मार्गदर्शन देता है। जब हम अपने दिल से माँ से प्रार्थना करते हैं, तो वह हमारे जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाती हैं। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो और भक्ति भरे भजन जैसे “तेरे पावन माँ नवरात्रों में” और “शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल” भी सुन सकते हैं। जय माता दी!

Leave a comment