परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति भजन लिरिक्स

माँ की भक्ति से बड़ा कोई सुख नहीं, और जब पूरा परिवार माँ की आराधना करता है, तो घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति भजन इसी पवित्र भावना को प्रकट करता है। यह भजन माँ की कृपा और भक्तों की श्रद्धा का एक सुंदर संगम है।

Parivar Mera Maiya Karta Hai Teri Bhakti Bhajan Lyrics

परिवार मेरा मैया,
करता है तेरी भक्ति,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।

इच्छा से मैया तेरी,
होता यहां सवेरा,
हम सबके मन में मैया,
तेरा ही है बसेरा,
तेरा ही है बसेरा,
चरणों में मैया तेरे,
खुशियां हैं हमको मिलती,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।

दर्शन को तेरे मैया,
तरसें हमारे नैना,
पाके दर्श को तेरे,
मिलेगा हमको चैना,
मिलेगा हमको चैना,
अखियां हमारी मैया,
तेरा इंतज़ार करतीं,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।

परिवार मेरा मैया,
करता है तेरी भक्ति,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को माँ शक्ति।।

जब पूरा परिवार माँ की भक्ति में लीन होता है, तो घर मंदिर बन जाता है और हर ओर मंगलमय वातावरण होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएगी” और “ऊँचे पर्वत चढ़कर जो तेरे मंदिर आते हैं” जैसे अन्य भजन भी जरूर सुनें। जय माता दी!

Leave a comment