मैया की किरपा जिस पर भी रहती है भजन लिरिक्स

मैया की कृपा जिस पर भी रहती है यह भजन माँ दुर्गा की अपार कृपा और आशीर्वाद का गुणगान करता है। जब माँ किसी भक्त पर अपनी कृपा बरसाती हैं, तो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है, दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। यह भजन हमें माँ की महिमा का एहसास कराता है और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Maiya Ki Kirpa Jis Par Bhi Rahti Hai Bhajan Lyrics

मैया की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे तुम,
मैया के भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
मईया की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

प्यार का सागर है ये,
ममता की मूरत है,
साथ है मैया तो फिर,
किसकी जरुरत है,
मूरत माँ की,
जिसके दिल में होती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है
मईया की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

प्रेम से जिसने भी,
मैया को पुकारा है,
माँ ने आकर के,
दिया उसको सहारा है,
हाथ अगर ये थाम,
किसी का लेती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
श्याम धनी की किरपा,
जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

मईया के चरणो में,
तीरथ धाम है सारे,
है यही पे स्वर्ग,
आकर देखले प्यारे,
शरण में अपने,
जिसको माँ ले लेती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
श्याम धनी की किरपा,
जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

वो है बड़भागी जिसे,
मैया ने अपनाया,
है मेरे सर पर भी,
उसके प्यार का साया,
‘सोनू’ जिसकी चिंता,
मैया करती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
श्याम धनी की किरपा,
जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

मैया की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे तुम,
मैया के भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
मईया की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।

माँ की कृपा जब बरसती है, तो भक्त का जीवन संवर जाता है और हर समस्या का समाधान मिल जाता है। माँ के ऐसे ही और भी चमत्कारी भजनों को पढ़ें, जैसे “माँ का दर चूमकर सारे गम भूलकर”, “दरश को प्यासे हैं मैया मेरे नैन” और “मेरी कुटिया में ओ मैया आ भी जाओ ना”। माँ की भक्ति में डूबकर हर संकट से पार पाएं!

Leave a comment