बेगा बेगा आओ मेरी माँ यह भजन एक भक्त की भावनाओं को दर्शाता है, जो अपनी माँ से जल्द आने की प्रार्थना करता है। जब भक्त प्रेम और श्रद्धा से माँ को पुकारता है, तो माँ उसे खाली हाथ नहीं लौटातीं। यह भजन हर भक्त के दिल की आवाज़ है, जो माँ दुर्गा की असीम कृपा को अपने जीवन में महसूस करना चाहता है।
Bega Bega Aao Meri Maa Bhajan Lyrics
मंदिर माहि पलक उघाड़े,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
तारा जड़ी चुनरी मैं लाया मावड़ी,
राचणी सी मेहँदी मंगवाया मावड़ी,
चुन चुन कलियाँ गजरा बनवाया मावड़ी,
देख म्हे हाँ थारे ही सहारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
छप्पन भोग से थाल है भरा,
जीमो कालका माँ जिमावे टाबरा,
थारे दरस के खातिर मन मेरो बावरा,
सेवक मैया अरज गुजारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
सुन भक्ता की माँ आई है,
खुशियां हजारों लाइ है,
रूप मैया जी की मन भायी है,
‘शिवम’ थारी आरती उतारे,
यो चरण पखारे,
यो खड्यो खड्यो मैया ने निहारे,
अमरसर से आई मेरी माँ,
कालजे लगाई मेरी माँ।।
मंदिर माहि पलक उघाड़े,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
माँ की भक्ति करने से मन को शांति और जीवन को नई दिशा मिलती है। माँ हमेशा अपने भक्तों की पुकार सुनती हैं और हर कष्ट दूर करती हैं। ऐसे ही और भी भक्ति-भाव से भरे भजनों को पढ़ें, जैसे “दरश को प्यासे हैं मैया मेरे नैन”, “माँ का दर चूमकर सारे गम भूलकर” और “मेरी कुटिया में ओ मैया आ भी जाओ ना”। माँ आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile