माँ की सूरत ली है दिल में उतार भजन लिरिक्स

माँ की सूरत ली है दिल में उतार यह भजन माँ की अपार कृपा और भक्त के अटूट विश्वास को समर्पित है। जब भक्त सच्चे मन से माँ की भक्ति करता है, तो उसकी हर मुश्किल आसान हो जाती है। माँ की छवि दिल में बसा लेने से जीवन में शांति, प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Maa Ki Surat Li Hai Dil Mien Utar Bhajan Lyrics

माँ की सूरत ली है,
दिल में उतार,
प्यारा सजा है,
माँ का दरबार,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

लाल चुनरिया लेके,
तेरे द्वारे पे आया हूँ मैया,
हाथ पकड़ लो मेरा,
कहीं डूब ना जाए नैया,
डूबी जो नाव मेरी,
तुम्हे ही बचानी है,
मेरी अम्बे माँ,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

तेरे दर पे मैया,
मैंने पाई है दुनिया की दौलत,
तेरे इस बालक को,
बस मिल जाए इतनी सी मोहलत,
आँचल में सो जाऊं,
दुनिया ये बैगानी है,
मेरी अम्बे माँ,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

सारे जग में ढूंढा,
मेरी मैया सा देखा कही ना,
माँ की कर लो पूजा,
देखो आया है पावन महीना,
‘पूनम’ की अर्जी है,
तेरी जरुरत है,
मेरी अम्बे माँ,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

तेरा दर ये छूटे,
मैया आए ये दिन तो कभी ना,
मैया शेरोवाली,
तुमसे टूटे ये नाता कभी ना,
‘बबलू’ की विनती है,
सारे दुःख हरती है,
मेरी अम्बे माँ,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

माँ की सूरत ली है,
दिल में उतार,
प्यारा सजा है,
माँ का दरबार,
बड़ी मनभावन है,
मेरी अम्बे माँ,
निर्मल पावन है,
मेरी अम्बे माँ।।

माँ का स्मरण करने वाला भक्त कभी संकटों से हारता नहीं, माँ उसकी हर राह को रोशन कर देती हैं। ऐसे ही भक्तिमय भजनों को और पढ़ें, जैसे “दरश को प्यासे हैं मैया मेरे नैन” और “जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया”। माँ की कृपा सभी पर बनी रहे!

Leave a comment