शरण में पड़ा हूँ माँ, मुझको बचा ले इस भजन के शब्द माँ की असीम करुणा और उनकी शरण में जाने वाले भक्तों की भावनाओं को दर्शाते हैं। जब जीवन में संकट आता है, जब कोई रास्ता नहीं दिखता, तब भक्त अपनी माँ के चरणों में समर्पित हो जाता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि माँ दुर्गा हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और उन्हें संकटों से बाहर निकालती हैं।
Sharan Mien Pada Hoon Maa Mujhko Bacha Le Bhajan Lyrics
शरण में पड़ा हूँ माँ,
मुझको बचा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले।।
अकेला हूँ मैया,
बड़ा घबराऊं,
पराये जगत में माँ,
तुझे अपना पाऊं,
चरणों में तेरे मैया,
मुझको बिठा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले।।
बेटे का रोना माँ,
सहने ना पाती,
झट दौड़ आती वो,
गले से लगाती,
नादान हूँ मैं मुझको,
गोदी उठा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले।।
करुणा की देवी,
करुणा दिखा दे,
तेरे ‘हर्ष’ के मैया,
दुखड़े मिटा दे,
पागल समझ के मुझको,
माँ तू निभा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले।।
शरण में पड़ा हूँ माँ,
मुझको बचा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले,
आंचल में अपने,
मुझे तू छुपा ले।।
माँ की शरण में जाने वाला भक्त कभी निराश नहीं होता, क्योंकि माँ अपनी कृपा से उसके सारे कष्ट हर लेती हैं। ऐसे ही और भी भक्तिमय भजनों को पढ़ने के लिए “दरश को प्यासे हैं मैया मेरे नैन” और “जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया” को भी जरूर पढ़ें। माँ की कृपा सभी पर बनी रहे!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile