सुनो मैया मेरी सरकार दास तेरा हो जाऊं भजन लिरिक्स

सुनो मैया मेरी सरकार दास तेरा हो जाऊं यह भजन माँ भगवती की भक्ति और समर्पण की भावना को दर्शाता है। जब एक भक्त अपनी सभी चिंताओं और अभिमान को त्यागकर माँ के चरणों में समर्पित हो जाता है, तो वह माँ की कृपा का पात्र बन जाता है। यह भजन भक्त की गहरी श्रद्धा और माँ से निकटता की इच्छा को व्यक्त करता है, जिसमें वह माँ से विनती करता है कि उसे पूरी तरह से अपने चरणों में स्वीकार कर लें।

Suno Maiya Meri Sarkar Das Tera Ho Jaun Bhajan Lyrics

श्लोक –
या देवी सर्वभूतेषु,
शक्ति-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः।।

सुनो मैया मेरी सरकार,
आ गया अब मैं तेरे द्वार,
दास तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं।।

दुनिया के झूठे नाते,
मैं छोड़ के आया हूँ,
अपना ले शेरोवाली,
दुनिया का सताया हूँ,
मेरी सुन ले मैया पुकार,
मेरी सुन ले मैया पुकार,
मैं तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं।।

आया जो दर पे तेरे,
बनकर कोई सवाली,
सुनली है तूने अरजी,
लौटाया नहीं खाली,
रहूँ तेरा शुक्रगुज़ार,
रहूँ तेरा शुक्रगुज़ार,
मैं तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं।।

बिच्च पहाड़ा मैया,
जगजननी वास तेरा,
रूठे दुनिया गर सारी,
छूटे ना साथ तेरा,
भक्तों को ले संभाल,
भक्तों को ले संभाल,
मैं तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं।।

सुनो मैया मेरी सरकार,
आ गया अब मैं तेरे द्वार,
दास तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊं,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊं।।

माँ भगवती की भक्ति हमें हर संकट से मुक्त कर सकती है और हमारे जीवन में अपार आनंद ला सकती है। अगर आप माँ की कृपा का और भी गहराई से अनुभव करना चाहते हैं, तो “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” और “सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे” जैसे भजनों को भी पढ़ें और माँ की असीम कृपा प्राप्त करें। जय माता दी!

Leave a comment