मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज आज मैया घर आयी है लिरिक्स

मैं तो झूम झूम नाचूं रे, आज मैया घर आयी है यह भजन भक्तों के हृदय में उल्लास और भक्ति की एक नई ऊर्जा भर देता है। जब माँ भगवती अपने भक्तों के घर पधारती हैं, तो पूरा माहौल आनंद और श्रद्धा से भर जाता है। यह भजन माँ के आगमन की खुशी को दर्शाता है, जिससे हर भक्त खुद को उनके चरणों में समर्पित कर झूमने को मजबूर हो जाता है।

Main To Jhum Jhum Nachu Re Aaj Aaj Maiya Ghar Aayi Hai Lyrics

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

मैंने तो मैया से अर्जी लगाई,
मैया भी खुश होके सिंह चढ़ी आई,
मैं तो माता के दरश पाउँ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

कीर्तन कराया श्रृंगार है सजाया,
ज्योत है जगाई और भोग है लगाया,
मैं तो मैया के मन भाऊ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

मैया तो भक्तो पे करुणा लुटाए,
ममता का आँचल माँ सिर पे फिराए,
मैं तो चरणों में झुक जाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

आज मेरी खुशियों का ना ही ठिकाना,
कहता ‘रवि’ है मिला सुख का खजाना,
मैं तो भक्ति में खो जाऊ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है।।

माँ के स्वागत में झूमने और भक्ति में लीन होने से मन को एक अद्भुत आनंद मिलता है। अगर आप भी माँ भगवती के और भजनों से जुड़ना चाहते हैं, तो “सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे” और “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” जैसे भजनों को जरूर पढ़ें और माँ की असीम कृपा प्राप्त करें। जय माता दी!

Leave a comment