वीणा वाली माँ शारदे भजन माँ सरस्वती की असीम महिमा का वर्णन करता है। विद्या, बुद्धि और संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित यह भजन भक्तों के हृदय में श्रद्धा और ज्ञान का प्रकाश भरता है। जब भी हम विद्या या संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो माँ सरस्वती की आराधना हमारा मार्ग प्रशस्त करती है।
Veena Wali Maa Sharde Veena Tum Baja Dena Bhajan Lyrics
वीणा तुम बजा देना,
मैया अपनी वीणा से,
जरा रस बरसा देना।।
श्वेत वसन वाली है,
हंस की सवारी है,
प्रेम भरे आँचल को,
मुझी पे उढा देना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।।
तू जग से न्यारी है,
जग तेरा पुजारी है,
प्रेम भाव से सब रहें,
ऐसा ज्ञान दे जाना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।।
स्वर का तो ज्ञान नही,
लय का ठिकाना नही,
संगीत सागर से,
स्वर सुधा पिला देना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।।
तुम से मेरी अर्जी है,
आगे तेरी मर्जी है,
अंधकार मिट जाए,
ज्ञान का प्रकाश देना,
वीणा वाली मां शारदे,
वीणा तुम बजा देना।।
वीणा वाली माँ शारदे,
वीणा तुम बजा देना,
मैया अपनी वीणा से,
जरा रस बरसा देना।।
माँ सरस्वती की कृपा से अज्ञान का अंधकार मिट जाता है और जीवन में ज्ञान, कला और संगीत की ज्योति जल उठती है। जो भी श्रद्धा से उनकी वंदना करता है, उसे अपार ज्ञान और सफलता प्राप्त होती है। भक्तों के मन में यही आस्था बनाए रखने के लिए “मात मेरी वीणा वादिनी री तेरी महिमा सब ते न्यारी” और “ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी” जैसे भजनों का पाठ करें। जय माँ सरस्वती!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile