माँ संतोषी दरबार मैया आ जाओ एक बार भजन माँ संतोषी की असीम कृपा और उनकी उपस्थिति की प्रार्थना को दर्शाता है। भक्त अपने मन की व्याकुलता और प्रेम को व्यक्त करते हुए माँ को अपने दरबार में पधारने का आग्रह करते हैं। यह भजन श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति की अग्नि प्रज्वलित करता है और माँ की महिमा को संगीतमय रूप में प्रस्तुत करता है।
Maa Santoshi Darbar Maiya Aa Jao Ek Bar Lyrics
माँ संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार,
मैया आ जाओ मैया आ जाओ,
तेरी राह निहारु दिन रात,
मैया आ जाओ एक बार,
मां संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार।।
तेरी अखंड ज्योत नौ जगती हैं,
हर जीव का पालन करती हैं,
तुम जग की पालनहार,
मैया आ जाओ एक बार,
मां संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार।।
भक्तों पे संकट आया था,
उसे भव से पार लगाया था,
ये दुखिया करे पुकार,
मैया आ जाओ एक बार,
मां संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार।।
बिमला जी ने ध्यान लगाया था,
तुमने उसको दरश कराया था,
तुम कलयुग की अवतार,
मैया आ जाओ एक बार,
मां संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार।।
माँ संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार,
मैया आ जाओ मैया आ जाओ,
तेरी राह निहारु दिन रात,
मैया आ जाओ एक बार,
मां संतोषी दरबार,
मैया आ जाओ एक बार।।
माँ संतोषी की कृपा जिस पर भी होती है, उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है। माँ की भक्ति करने से हर संकट दूर हो जाता है और मन को संतोष की प्राप्ति होती है। भक्तों के मन में ऐसी ही आस्था और प्रेम बनाए रखने के लिए “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” और “जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया” जैसे भजनों का पाठ करें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile