जब भी कोई भक्त सच्चे मन से माँ के दरबार में आता है, तो उसकी झोली खुशियों से भर जाती है। मैं भी आया हूँ दरबार माँ मेरी बिगड़ी बना दो भजन में भक्त अपनी समस्याओं को माँ के चरणों में समर्पित कर, उनसे कृपा की विनती करता है। माँ दुर्गा अपने भक्तों की हर तकलीफ हर लेती हैं और जीवन को आनंदमय बना देती हैं। यह भजन भक्त और माँ के बीच के अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाता है।
Main Bhi Aaya Hoon Darbar Maa Meri Bigadi Bana Do Lyrics
पावन ये द्वारा है,
सबसे निराला है,
तेरे चरणों में झुकता,
संसार सारा है,
मैं भी आया हूँ दरबार,
माँ मेरी बिगड़ी बना दो,
खाली ना जाऊंगा,
दामन फैलाऊँगा,
दुखड़े जीवन के सारे,
तुमको सुनाऊंगा,
मैं भी हूँ माँ तेरा लाल,
मां मेरी बिगड़ी बना दो।।
तुम जगत की रानी हो,
करती सिंह सवारी हो,
जिसकी रक्षा तुम करती,
फिर उसे माँ डर क्या हो,
तुम मेरी मैं तुम्हारा हूं,
फिर क्यों मां बे सहारा हूं,
दर तेरे आऊंगा,
दर्शन में पाऊंगा,
सपना जो है अधूरा,
पूरा कर जाऊंगा,
मैं भी हूँ माँ तेरा लाल,
मां मेरी बिगड़ी बना दो।।
पर्वतों पर रहती हो,
सब के भाग्य बनाती हो,
तेरे दर पर जो आए,
उसकी विपदा हरती हो,
मैया मेरी भाग्य जगाओ,
मैं आया हूं दर पे तुम्हारे,
झूमेंगे नाचेंगे,
तुम को मनाएंगे,
तेरे चरणों में मैया,
शीश झुकाएंगे,
मैं भी हूँ माँ तेरा लाल,
मां मेरी बिगड़ी बना दो।।
मैं दीवाना हो गया हूं,
चरणों में मुझको रख लेना,
जन्म जन्म का हो बंधन,
मैया मुझको वर देना,
मेरे सर पर हाथ तुम्हारा हो,
मां जब फैला अंधियारा हो,
‘विशाल’ आयेगा,
महिमा सुनायेगा,
मैया तेरे चरणों में,
अर्जी लगायेगा,
मैं भी हूँ माँ तेरा लाल,
मां मेरी बिगड़ी बना दो।।
पावन ये द्वारा है,
सबसे निराला है,
तेरे चरणों में झुकता,
संसार सारा है,
मैं भी आया हूँ दरबार,
माँ मेरी बिगड़ी बना दो,
खाली ना जाऊंगा,
दामन फैलाऊँगा,
दुखड़े जीवन के सारे,
तुमको सुनाऊंगा,
मैं भी हूँ माँ तेरा लाल,
मां मेरी बिगड़ी बना दो।।
माँ के दरबार में जो भी श्रद्धा से आता है, वह कभी खाली नहीं जाता। उनकी कृपा से हर बिगड़ी बनी जाती है और जीवन में नया प्रकाश आता है। माँ के इसी अनंत आशीर्वाद को महसूस करने के लिए “कभी माँ के द्वारे पे आकर तो देखो”, “ढोल बजने लगे भक्त गाने लगे” और “मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी” जैसे भजनों को भी करें और माँ की भक्ति में लीन हों।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile