जब भक्तों का मन श्रद्धा से भर जाता है, तब भक्ति के रंग में पूरा वातावरण रम जाता है। ढोल बजने लगे भक्त गाने लगे माता भजन उसी आनंद और उल्लास को दर्शाता है, जब माँ के दरबार में भक्तगण ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूम उठते हैं और माता की महिमा का गुणगान करते हैं। यह भजन माँ की आराधना में लीन होने का सुंदर अवसर देता है, जहाँ भक्ति की धारा बहती रहती है।
Dhol Bajne Lage Bhakt Gane Lage Mata Bhajan Lyrics
ढोल बजने लगे,
भक्त गाने लगे,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
भवानी के मंदिर में ज्योत जगे,
मैया जी मूरत सुहानी लगे,
माँ की चोखट जाओ,
माँ की महिमा गाओ,
जगदम्बे के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
सावन का महिना माँ झुला झूले,
पाकर माँ का दर्शन हर मनवा झूमे,
माँ को वंदन करो,
अभिवादन करो,
जगदम्बे के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
जगरातों में माँ सबकी झोली भरे,
हर मन की मुरादें माँ पूरी करे,
माँ के मंदिर जाओ,
माँ के दर्शन पाओ,
नवदुर्गा के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
सारे भक्तों को माँ ने सहारा दिया,
वचन जो दिया उसको पूरा किया,
माँ की जय जय गाओ,
इनकी किरपा पाओ,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
ढोल बजने लगे,
भक्त गाने लगे,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई,
भवानी के जगरातों की,
रात आ गई।।
माँ दुर्गा की भक्ति में डूबकर हर भक्त का हृदय आनंदित हो उठता है। जब ढोल-नगाड़े गूंजते हैं और माँ की जय-जयकार होती है, तो सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसी भक्तिमय भाव को बनाए रखने के लिए “मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी”, “मेरी माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को” और “माँ का नाम छुपा रखा है” जैसे अन्य भजन भी पढ़ें और माँ की महिमा का अनुभव करें।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile