तू मेरी माता बेटा मैं तेरा तू ज्योति मैं अंधेरा भजन लिरिक्स

माँ दुर्गा और भक्त का रिश्ता अटूट प्रेम और श्रद्धा से भरा होता है। तू मेरी माता बेटा मैं तेरा तू ज्योति मैं अंधेरा भजन इसी भाव को प्रकट करता है, जहाँ एक भक्त माँ के चरणों में समर्पण करते हुए अपनी व्यथा व्यक्त करता है। यह भजन हमें यह एहसास कराता है कि माँ दुर्गा ही वह दिव्य प्रकाश हैं, जो भक्तों के जीवन के हर अंधकार को मिटा देती हैं।

Tu Meri Mata Beta Main Tera Tu Jyoti Main Andhera Bhajan Lyrics

तू मेरी माता बेटा मैं तेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
आ जाओ माँ अब न करियो देर,
ओ मेरी माँ।।

क्या लाया हूँ क्या ले जाऊं,
द्वार पे तेरे बलि बलि जाऊं,
करलूं पूजा करलूं भक्ति,
ऐसी मुझमें कहाँ है शक्ति,
मैंने तो डाला चरणों में डेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा।।

निर्मल मन है कोमल काया,
मुश्किल से यह नर तन पाया,
क्या क्या वादे करके आया,
मूरख तूने जन्म गंवाया,
ये दुनिया है रैन बसेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा।।

माँ की महिमा सबसे न्यारी,
करती है वो शेर सवारी,
शेरावाली ज्योतावाली,
भक्तों की करती रखबाली,
भक्तों ने गाया गुणगान तेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा।।

माँ दुर्गे की माला जपले,
माँ की चौखट पे सर रखले,
अगर जो माँ की आंख खुलेगी,
‘पदम्’ की झोली भरी मिलेगी,
ऐसा मिलेगा न मौका सुनहरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा।।

तू मेरी माता बेटा मैं तेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
तू ज्योति मैं अंधेरा,
आ जाओ माँ अब न करियो देर,
ओ मेरी माँ।।

माँ दुर्गा की कृपा अपार है, और जब कोई भक्त श्रद्धा से उन्हें पुकारता है, तो माँ उसकी हर पुकार का उत्तर अवश्य देती हैं। “तू मेरी माता, बेटा मैं तेरा” जैसे भजन भक्ति का गहरा अनुभव कराते हैं और आत्मा को निर्मल करते हैं। अगर आप माँ की महिमा को और गहराई से अनुभव करना चाहते हैं, तो “मैया अब हमको भी तारो मातारानी”, “जय माता दी बोल चली आएगी भवानी” और “शेरावाली का सच्चा दरबार है” जैसे अन्य भक्तिमय भजन भी पढ़ें और माँ की कृपा प्राप्त करें।











Leave a comment