Dev Nahi Mahadev Shivay Anup Jalota Bhajan Lyrics
देव नहीं महादेव शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय,
देवो में देव महादेव कहाय,
बोलो ॐ नमः शिवाय
देव नहीं महादेव शिवाय।
माथे पे सोहे मुकुट चंदा,
गले में सोहे नाग देव काला,
माथे पे सोहे मुकुट चंदा,
गले में सोहे नाग देव काला,
सबको दे उजाला,
शिव भोला मतवाला,
संग गिरिजा सूत सुहाय,
देव नही महादेव शिवाय।।
धिधिपांग धीपलाँग बांग बाजत साज,
डमक डमक डमक डम डम डम डम डमरू नाद,
धिधिपांग धीपलाँग बांग बाजत साज,
डमक डमक डमक डम डम डम डम डमरू नाद,
धूम धूम धूम माचवे धूम धूम धूम माचवे,
तांडव प्रिय नटराज कहावे,
देव नही महादेव शिवाय।।
समुद्र मंथन से जब निकला जहर,
देव दैत्य सब बोले हर हर हर हर,
समुद्र मंथन से जब निकला जहर,
देव दैत्य सब बोले हर हर हर हर,
पल में विष पी डाला देवो पे रहम कर डाला,
पीकर विष नीलकंठ कहाय,
देव नही महादेव शिवाय।।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile