Rahne Do Bhole Hame Charno Ki Chhaon Mien Lakkha Ji Bhajan Lyrics
रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी,
रहने दो बाबा हमे चरणों की छाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी।।
मेरे इस दिल में सदा तेरी लगन हो,
मुख में ऐ भोले दानी तेरे भजन हो,
इसके सिवा दूजी कोई मांग नहीं,
मस्तक झुका ही रहे प्रभु तेरे पाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी।।
निर्बल अनाथ हूँ मैं मुझको भी तार दो,
डूब रही है ये मेरी नैया उबार लो,
इसके सिवा दूजी कोई चाह नहीं,
लेकर पतवार अब तो आओ मेरी नांव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी।।
‘शर्मा’ तुम्हारा है प्रभु इसपे भी ध्यान दो,
‘लख्खा’ को भक्ति का भोले वरदान दो,
इसके सिवा दूजी कोई मांग नहीं,
हार गया हूँ सबकुछ भक्ति के दाव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी।।
रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी,
रहने दो बाबा हमे चरणों की छाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी।।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile