अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है शिव भजन लिरिक्स

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है शिव भजन में हम शिव जी की शरण और आशीर्वाद की गहराई को महसूस करते हैं। आज मैं आपके साथ इस भजन को साझा कर रहा हूँ, ताकि हम सब मिलकर शिव भक्ति के इस सुंदर रस को समझ सकें और जीवन में उनका आधार पा सकें।

Ardaas Hamari Hai Aadhar Tumhara Hai Shiv Bhajan Lyrics

अरदास हमारी है,
आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है।।

नैनो में रमे हो तुम,
मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ,
इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना,
ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

बिन सेवा किये तेरी,
मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी,
मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा,
एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

मेरी जीवन नैया को,
तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे,
और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू,
तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

अर्जी स्वीकार करो,
भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के,
मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो,
प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है।।

अरदास हमारी है,
आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है।।

इस भजन के माध्यम से शिव जी की दया और शक्ति का अनुभव होता है। आप इसे पढ़ने और करने के साथ-साथ “भोले बाबा का रूप निराला प्रकाश माली”, “डमरू वाले बाबा जटाधारी बाबा”, “शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए”, और “भोले के साथ पिले मचले जो दिल दीवाना” जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य करें, जिससे आपकी भक्ति और भी प्रबल हो।

Leave a comment