मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ओ शिव शंकर मेरे लिरिक्स

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ओ शिव शंकर मेरे एक अत्यंत भावुक और आत्मा को छू लेने वाला शिव भजन है, जो भक्त की उस अवस्था को दर्शाता है जब वह जीवन की कठिनाइयों में केवल और केवल भगवान शिव को ही अपना सहारा मानता है। इस भजन में गहरी भक्ति और भरोसे की भावना है, जहाँ भक्त अपनी पीड़ा, आशा और समर्पण को भोलेनाथ के चरणों में अर्पित करता है।

Mera Koi Na Sahara Bin Tere O Shiv Shankar Mere Lyrics

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे,
मैं तो जनम जनम भटका हूँ,
जगा दे अब भाग्य मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे।।

छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,
भोले मैं तेरे द्वार आ गया,
मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,
मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,
मिटा दे सब दुःख मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

मेरे पांवो में पड़े है देखो छाले,
तेरे दर आते आते,
तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,
तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,
लगाने आया मैं हूँ डेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

तेरे चरणों में जीवन बीते,
यही है विनती मेरी,
मेरी विनती स्वीकार तू करना,
मेरी विनती स्वीकार तू करना,
हे शिव शंकर मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे,
मैं तो जनम जनम भटका हूँ,
जगा दे अब भाग्य मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे।।

“मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ओ शिव शंकर मेरे” जैसा भजन हमें यह एहसास कराता है कि भगवान शिव ही जीवन की हर कठिन घड़ी में हमारे सच्चे रक्षक और मार्गदर्शक हैं। शिवजी की भक्ति से आत्मबल, शांति और विश्वास प्राप्त होता है। उनके अन्य दिव्य भजनों जैसे “ॐ नमः शिवाय”, “भोलेनाथ की बारात”, “महाशिवरात्रि स्पेशल भजन”, और “शिव तांडव स्त्रोत” को भी पढ़ना चाहिए, जिससे श्रद्धा और समर्पण की भावना और गहराई से विकसित हो सके। भगवान शिव के भजनों को पढ़कर हम उनके अनंत आशीर्वाद को अपने जीवन में अनुभव कर सकते हैं।

Leave a comment