प्रणाम! आज हम आपके साथ जपो बम बम रटो बम बम मिटेंगे अपने सारे गम भजन का भावपूर्ण वर्णन करेंगे। इस भजन में भगवान शिव के नाम का जाप करने की महिमा और उसकी शक्ति का वर्णन किया गया है। शिव जी का मंत्र “बम बम भोले” हर दुख, पीड़ा और मुश्किलों को समाप्त करने में सक्षम है।
Japo Bam Bam Rato Bam Bam Mitenge Apne Sare Gum Bhajan Lyrics
जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
है भोले दानी महाज्ञानी,
नहीं इनका कोई सानी,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी भक्ति में डूबे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
माँ रेवा का हर एक कंकड़,
विराजे जिसमे शिव शंकर,
ये देवों के महादेवा,
ये देवों के महादेवा,
बजाए डमरू डम डम डम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
मैं भोले बाबा का मंगता हूँ,
मेरी झोली भरी रहती,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
रहूँ चरणों में मैं हरदम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
चमकता माथे पे चंदा,
जटाओं से बहे गंगा,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
दुखो का बोझ होता कम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम।।
“जपो बम बम रटो बम बम मिटेंगे अपने सारे गम” भजन में भगवान शिव के नाम की असीम शक्ति का अहसास होता है। उनका नाम हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आता है। जब हम पूरी श्रद्धा से शिव जी का स्मरण करते हैं, तो हमारी समस्याओं का समाधान हो जाता है। यदि आप और भी शिव भक्ति में तल्लीन होना चाहते हैं, तो भोले बाबा की शरण में, बम बम भोले डम डम डमरू बोले, शिव तुम कितने सुंदर हो और जगत के सर पर जिनका हाथ वही है अपने भोले नाथ भजनों को भी पढ़ें और भगवान शिव की महिमा का अनुभव करें।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile