बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा भजन लिरिक्स

Bigadi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera Bhajan Lyrics

बिगड़ी किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा,
भोला भंडारी मेरा वो,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

दुनिया के हर एक शय पे,
शिव शम्भू का राज है,
सूखे फूलों को खिलाता,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

कालो का काल जिसको,
पूजता संसार है,
रोतो को पल में हंसाता,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

कर में डमरू माथे पे चंदा,
जटा से बहती है गंगा,
नंदी पे आसन जमाता,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

सब को देता महल खजाना,
डमरू वाला प्यार से,
‘रवि’ को भी वो ही चमकाता,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

बिगड़ी किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा,
भोला भंडारी मेरा वो,
भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ीं किस्मत को बनाता,
भोला भंडारी मेरा।।

“बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा” भजन उस परम शिव का स्मरण कराता है, जो अपने भक्तों की टूटती उम्मीदों को संबल प्रदान करते हैं। इस भजन को पढ़ने से व्यक्ति की आत्मा में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होता है। भोलेनाथ की महिमा को और भी व्यापक रूप में जानने के लिए भोले बाबा तेरी महिमा अपार माया तेरी तू ही जाने, मेरे भोले की कृपा से सब काम हो रहा है, भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है और भोले भोले दानी तू दयालु तू कृपालु जैसे अन्य शिव भजनों को भी पढ़ें और शिव की कृपा का अनुभव करें।

Leave a comment