Koi Devta Nahi Hai Bhole Nath Ki Tarah Bhajan Lyrics
कोई देवता नही है,
भोले नाथ की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह।।
शिव ने हमारे वास्ते,
क्या क्या नहीं किया,
सौ बार शुक्रिया है,
सौ सौ बार शुक्रिया,
रखते खयाल मेरा,
औलाद की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह।।
अहसान इनके लाखों है,
कितने मैं गिनाऊँ,
किस किस को बताऊँ,
और क्या क्या मैं बताऊँ,
ये लाज मेरी समझे,
अपनी लाज की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह।।
अब माँगने को हाथ,
ये उठते नही मेरे,
कहता ‘पवन’ अब कोई,
चिंता नहीं घेरे,
रहे संग ये हमेशा,
मेरी साँस की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह।।
कोई देवता नही है,
भोले नाथ की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह,
लूटाते है खजाना बरसात की तरह।।
“कोई देवता नहीं है भोलेनाथ की तरह” भजन हमें यह भाव देता है कि शिव केवल त्रिनेत्रधारी देव नहीं, बल्कि हमारे जीवन के संरक्षक और सखा हैं। इस भावपूर्ण भजन को पढ़ने से हृदय में स्थायी श्रद्धा उत्पन्न होती है। यदि आप महादेव की महिमा का और विस्तार से अनुभव करना चाहते हैं, तो मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महांकाल आये हैं, शिव तुम कितने सुंदर हो, भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है तथा महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है जैसे अन्य शिव भजनों को भी पढ़ें और अपने जीवन को भक्ति से आलोकित करें।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile