श्याम धणी की कृपा से सब अच्छा ही अच्छा होएगा

श्याम धणी की कृपा से सब अच्छा ही अच्छा होएगा एक भक्ति भजन है जो श्री खाटू श्याम की अनुकंपा और आशीर्वाद को मानता है। इस भजन के माध्यम से भक्त यह विश्वास जताते हैं कि यदि श्याम धणी की कृपा हो, तो जीवन में किसी भी समस्या या मुश्किल का कोई असर नहीं होता। चाहे जो भी परिस्थिति हो, श्याम की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है।

Shyam Dhani Ki Kripa Se Sab Acha Hi Acha Hoyega

श्याम धणी की कृपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा,
बाबा श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
मेरे हर पल संग में होएगा,
श्यामधणी की किरपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा।।

ये दुनियाँ तो मतलब की है,
बाबा श्याम हमारा है,
हार के जो भी खाटू आता,
बनता उसका सहारा है,
हार के मैं भी आई,
हार के मैं भी आई,
हार के मैं भी आई,
बाबा जीत दिला के छोड़ेगा,
श्यामधणी की किरपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा।।

चलते चलते इक दिन बाबा,
हम भी खाटू आएंगे,
रींगस से पैदल चल कर के,
हम भी निशान उठाएंगे,
संग संग चलेगा श्याम हमारे,
संग संग चलेगा श्याम हमारे,
संग संग चलेगा श्याम हमारे,
कभी भी साथ ना छोड़ेगा,
श्यामधणी की किरपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा।।

कहे ‘अमित’ तू अब चल खाटू,
क्या रखा इस दुनियां में,
‘खुशी’ भी गाती श्याम की महिमा,
तू भी गाले मस्ती में,
कलयुग का ये देव निराला,
कलयुग का ये देव निराला,
कलयुग का ये देव निराला,
अंग संग मेरे होएगा,
श्यामधणी की किरपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा।।

श्याम धणी की कृपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा,
बाबा श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
मेरे हर पल संग में होएगा,
श्यामधणी की किरपा से,
सब अच्छा ही अच्छा होएगा।।

श्याम धणी की कृपा से सब अच्छा ही अच्छा होएगा भजन यह संदेश देता है कि जब श्याम की कृपा बरसती है, तब जीवन में हर समस्या का हल हो जाता है और सब कुछ सही दिशा में होता है। इस भजन को पढ़ते या गाते हुए भक्त श्याम धणी के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करते हैं, यह विश्वास रखते हुए कि वे कभी अकेले नहीं होते और श्याम हमेशा उनका साथ देंगे। जय श्री श्याम!

Leave a comment