भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का महान शिल्पकार माना जाता है। वे निर्माण, वास्तुकला और संरचना के देवता हैं, जिनकी कृपा से हर भवन शुभ और समृद्धि का प्रतीक बन जाता है। विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का भजन इसी श्रद्धा को प्रकट करता है कि बिना उनकी कृपा के कोई भी निर्माण पूर्ण नहीं हो सकता।
Vishwakarma Ji Se Naksha Pass Kara De Kothi Ka
इंतज़ाम कर दिया है तुमने,
रोज़ी रोटी का,
विश्वकर्मा जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
दूर से ही कोठी के,
दरवाजे पर दिखे गणेश,
जिनके दर्शन से मिट जाये,
घर के सभी कलेश,
ड्रॉइंग रूम और डायनिंग हाल भी,
हो उच्च कोटि का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
कोठी के अंदर बाबा,
तेरा सुन्दर मंदिर हो,
सारे देवी देव साथ,
मंदिर के अंदर हो,
घर में रहे प्रकाश भी बाबा,
तेरी ज्योति का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
एक रसोई अलग से हो,
जहाँ भोग रोज बन जाए,
तुझको भोग लगा पहले,
और बाद में हम मिल खाये,
आँगन में तुलसी का पौधा,
हो पत्ती छोटी का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
खड़ी हो बाबा कोठी में,
एक लम्बी सी गाड़ी,
खिली नरसी लक्खा के,
दिल की फुलवारी,
शोर हमेशा मचा रहे,
घर पोते पोती का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
इंतज़ाम कर दिया है तुमने,
रोज़ी रोटी का,
विश्वकर्मा जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का।।
विश्वकर्मा भगवान की भक्ति से हर निर्माण शुभ होता है और उसमें खुशहाली बनी रहती है। यदि यह भजन आपको पसंद आया, तो “बाबा पे विश्वास होना चाहिए”, “बस श्याम चाहिए भजन लिरिक्स”, “खाटू वाले तेरा जवाब नहीं”, और “तेरे दर आया बाबा तेरा ये सवाली” जैसे भजनों को भी अवश्य पढ़ें। जय विश्वकर्मा भगवान!