तेरे श्री चरणों से ओ नाता जोड़ लेंगे हम भजन लिरिक्स

तेरे श्री चरणों से ओ नाता जोड़ लेंगे हम पढ़ने जा रहे हैं, वह भगवान शिव के प्रति समर्पण और भक्ति की गहरी अभिव्यक्ति है। इस भजन में भक्त भगवान शिव के दिव्य चरणों से अपना नाता जोड़ने की प्रार्थना करता है, ताकि वह भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सके। भगवान शिव के चरणों में शरण लेने से न केवल शांति मिलती है, बल्कि जीवन में स्थिरता और सुख की प्राप्ति होती है।

Tere Shri Charno Se O Nata Jod Lenge Hum Bhajan Lyrics

तेरे श्री चरणों से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणो से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।

बड़े ही प्यार से हमने,
तुम्हारा दर सजाया है,
तेरे आने की खुशियो में,
तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनों में मिशरी सी,
ओ बाबा घोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणो से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।

तेरी प्यारी सी मूरत को,
ओ बाबा हम भी देखेंगे,
तेरे मन पावन चरणों से,
लिपट कर हम भी देखेंगे,
छुपी है दिल में जो बाते,
वो तुमसे बोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणो से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।

तेरे इस ‘हर्ष’ की आशा,
ओ बाबा तोड़ ना देना,
बड़ी उम्मीद लाया हूँ,
ये वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा,
बड़ा अनमोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणो से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।

तेरे श्री चरणों से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणो से,
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।

“तेरे श्री चरणों से ओ नाता जोड़ लेंगे हम” भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम भगवान शिव के चरणों में शरण लेते हैं, तो हमारा जीवन संपूर्ण रूप से संवर जाता है। जो भी इस भजन को श्रद्धा से पढ़े या नियमित रूप से करे, वह भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद से निहाल होता है। यदि यह भजन आपके दिल को शांति और संतोष प्रदान करता है, तो “जो उज्जैन की शान है वो बाबा महाकाल है”, “महाकाल से मिलने चला सवारी वाला”, “भोले जी तेरे द्वार का दीवाना” और “शिव शंभू तेरी महिमा न्यारी” जैसे अन्य शिव भजनों को भी पढ़ें। ये भजन आपकी शिव भक्ति को और गहरा और सशक्त बनाएंगे।


Leave a comment