भक्त का सबसे बड़ा डर यही होता है कि कहीं माँ उसे भूल न जाएँ। “मैया ना भुलाना हमको ना भुलाना” भजन उसी भावनात्मक प्रार्थना का प्रतीक है, जहाँ भक्त माँ से विनती करता है कि वह सदा उसकी रक्षा करें और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। जीवन में चाहे कितने ही उतार-चढ़ाव आएँ, माँ का आशीर्वाद यदि बना रहे तो भक्त हर कठिनाई को पार कर सकता है। यह भजन माँ दुर्गा की ममता और उनके अटूट स्नेह का सुंदर वर्णन करता है।
Maiya Na Bhulana Hamko Na Bhulana
मैया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आती रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
छोटा सा परिवार है मेरा,
छोटा सा संसार है,
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,
बस इतनी दरकार है,
इससे ज्यादा मैया,
तुमसे क्या कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
किसको क्या बतलाऊ मैं,
किसके द्वारे जाऊ,
तुझको अपने दिल की सुना के,
चैन बड़ा मैं पाऊ,
जो कहना बस,
तेरे आगे ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
कुछ भी अगर देना मुझको तो,
मैया इतना देना,
मेरे इस परिवार के सिर पे,
अपना हाथ रख देना,
कहे ‘पवन’ के बार बार,
ये ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
मैया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आती रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
Singer – Raju Mehra Ji
माँ अपने भक्तों को कभी नहीं भूलतीं, बस हमें भी सच्चे मन से उनकी भक्ति करनी चाहिए। माँ का आशीर्वाद जिस पर होता है, उसका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाता है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो माँ का नाम जिसने लिया है जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा सदा बनी रहे! जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩