जीवन में जब विपदा आई कौन बचाने वाला मेरा सतगुरु प्यारा

जीवन अनिश्चितताओं से भरा हुआ है, जहाँ हर कदम पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जब विपत्तियाँ हमें घेर लेती हैं, तब सच्चा सहारा केवल गुरु ही होते हैं। “जीवन में जब विपदा आई कौन बचाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा” भजन हमें यह संदेश देता है कि गुरु का प्रेम और कृपा कभी डगमगाने नहीं देती। जब संसार के सभी द्वार बंद हो जाते हैं, तब गुरुदेव की शरण ही हमें सच्ची शांति और मार्गदर्शन प्रदान करती है।

Jivan Me Jab Vipada Aai Kaun Bachane Wala Mera Satguru Pyara

जीवन में जब विपदा आई,
कौन बचाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा,
संकट में जब मन घबराये,
कौन है देता सहारा,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।।

गुरु बिन विवेक ना होता,
गुरु बिन कोई ज्ञान ना पाता,
क्षण भंगुर ये जीवन है,
सतगुरु हमको बतलाता,
अपने प्यारो को गोविन्द से,
कौन मिलाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।।

स्वामी अमर देव के शिष्य है,
स्वामी कृष्ण देव कहलाये,
इनकी किरपा से हमने,
स्वामि धर्मदेव है पाए,
भटके हुए पथिक को,
सन्मार्ग दिखाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।।

हरी ॐ जपो तुम मुख से,
गुरु वर ने ये बतलाया,
हरिहर का ध्यान धरो तुम,
झूटी है जग की माया,
मन के पंछी को पिंजरे से उड़ने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।।

सुन शुकल दास की वाणी,
तू गुरु शरण ले प्राणी,
बिन गुरु ज्ञान ना मिलता,
है वेदों ने भी बखानी,
पारस की विनती सुन लीजे,
घट घट में करो उजाला,
मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।।

जीवन में जब विपदा आई,
कौन बचाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा,
संकट में जब मन घबराये,
कौन है देता सहारा,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।।

गुरुदेव की महिमा अपार है, उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। जब भी जीवन में संकट आए, तो गुरुचरणों में विश्वास रखें और उनकी वाणी का अनुसरण करें। और अधिक भक्ति में डूबने के लिए “गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना”, “सतगुरु से डोर अपनी क्यूँ ना बावरे लगाए”, “गुरु चरण कमल बलिहारी रे”, और “अगर है ज्ञान को पाना तो गुरु की जा शरण भाई” जैसे भजनों को भी पढ़ें और गुरु प्रेम में लीन हो जाएँ।









Leave a comment