सच्चे गुरु के चरणों की शरण में आना ही जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है गुरुदेव भजन उसी प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जहां भक्त अपने गुरुदेव के चरणों में आत्मसमर्पण कर, शांति और आशीर्वाद प्राप्त करता है। आइए, इस भजन के शब्दों में डूबकर गुरु की कृपा का अनुभव करें।
Tere Charno Me Dera Daal Diya Hai Gurudev Bhajan
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है,
डाल दिया है,
तेरी आए शरण कर दो मैहर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।
मेरे जीवन की नैया का नाविक है तू,
सारी दुनिया का भी दाता पालक है तू,
तेरे हाथो मे दी डोर सोँप मैने,
प्रभू अब ये जीवन तुझ पर निर्भर
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।
मेरी साँसो मे वायू तेरे दम से है,
दिल धड़कता है दाता तेरे दम से ये,
मेरी आँखे भी देखे तेरे दम से है,
तेरी नैमत ये तन है गुरुवर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।
तेरे दर्शन के प्यासे है नैना मेरे,
मेरी आँखो मे बस जाओ दाता मेरे,
मेरी पलको का बन जाओ सतगुरु अँजन,
प्रभू दे दो दर्शन,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है,
डाल दिया है,
तेरी आए शरण कर दो मैहर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।
गुरु के चरणों में जिसने भी अपना डेरा डाल दिया, वह संसार के सभी बंधनों से मुक्त होकर सच्ची भक्ति का आनंद पा लेता है। इसी भावना को और गहराई से समझने के लिए “गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे”, “बंदगी दुख तमाम हरती है”, “तेरी महिमा को न जानूं मैं गुरुदेव”, और “जो गए गुरु द्वारे भव से पार हो गए” भजन भी पढ़ें और अपने मन को गुरु भक्ति में रमाएं।

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩