उड़ उड़ जा रे पंछी मैया से कहियो रे भजन लिरिक्स

उड़ उड़ जा रे पंछी मैया से कहियो रे भजन एक भावपूर्ण भजन है, जो हर भक्त के दिल को छू जाता है। इस भजन के जरिए भक्त माँ के पास अपनी परेशानियों और दर्द को पहुंचाने की प्रार्थना करते हैं। जैसे एक पंछी अपने घर की ओर उड़ता है, वैसे ही भक्त भी माँ के चरणों में शरण लेने के लिए उनके पास पहुंचने की इच्छा जताते हैं।

Ud Ud Jaa Re Panchhi Maiya Se Kahiyo Re

उड़ उड़ जा रे पंछी,
मैया से कहियो रे,
कहियो तेरा लाल,
कहियो तेरा लाल,
कहियो तेरा लाल,
तेरी याद करे,
उड़ उड़ जा रे पँछी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी।।

ऊँचे पर्वतो पे देखो,
मैया जी विराजी है,
वैष्णो देवी कहके,
दुनिया बुलाती है,
शेरावाली कह के सारी,
दुनिया बुलाती है,
मेरे मन की बातें सारी,
मेरे मन की बातें,
मेरे मन की बातें सारी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी।।

माँ का भवन जब तेरे,
नज़दीक आएगा,
माँ से मिलन का आनंद,
बढ़ता ही जायेगा,
मैया जी के पास मेरी,
मैया जी के पास,
मैया जी के पास मेरी,
अर्ज़ी लगइयो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी।।

दर्शन माँ का जब,
नैन तेरे पाएंगे,
एक साथ कई जन्मों के,
पाप धूल जायेंगे,
मैया के चरण में ‘गोपी’,
मैया के चरण में,
मैया के चरण में ‘गोपी’,
लोट लोट जइयो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी।।

उड़ उड़ जा रे पंछी,
मैया से कहियो रे,
कहियो तेरा लाल,
कहियो तेरा लाल,
कहियो तेरा लाल,
तेरी याद करे,
उड़ उड़ जा रे पँछी,
मैया से कहियो रे,
उड़ उड़ जा रे पँछी।।

Singer – Lata Singh Rajput

इस भजन के माध्यम से भक्त ने माँ के चरणों में अपनी भावनाओं को समर्पित किया है, जैसे पंछी अपने घर लौटने के लिए व्याकुल रहता है। माँ की भक्ति में अपार शक्ति है, और जैसे-जैसे हम उनके आशीर्वाद से जुड़े रहते हैं, वैसे-वैसे हमारी जिंदगी की कठिनाइयां हल होती जाती हैं। और यदि आप भी माँ की कृपा से जीवन में शांति और सुख चाहते हैं, तो [“सोना चांदी हिरे मोती रंगले बंगले महल चौबारे”](भजन का लिंक) भजन को भी सुनें। जय माँ दुर्गा! 🙏🌸

Share

Leave a comment