कई मर्तबा हम मर चुके है ओ मन भजन हमें यह याद दिलाता है कि जीवन अनमोल है, और इसे बार-बार व्यर्थ गँवाने से कोई लाभ नहीं। यह भजन मनुष्य को जागरूक करता है कि हर जन्म एक नया अवसर है आत्मसाक्षात्कार और भक्ति के पथ पर चलने का। जब तक मन स्थिर नहीं होगा और गुरुदेव की कृपा प्राप्त नहीं होगी, तब तक यह भटकाव बना रहेगा।
Kai Martaba Hum Mar Chuke Hai O Man
कई मर्तबा हम,
मर चुके है ओ मन,
मगर अब तो,
आओ गुरू की शरण,
मगर अब तो आओ,
गुरू की शरण,क्यो कि,
जीते हुए मरने की,
कला सीखले गुरू से,
हरि नाम को भजने की,
कला सीख ले गुरू से।।
सँसार मे हर पाँव,
सँभल करके तू रखना,
काँटो से भरी राहेँ,
सँभल करके तू चलना,
दुनिया मे तू रहने की,
कला सीख ले गुरू से,
जीते हुए मरने की,
कला सीखले गुरू से,
हरि नाम को भजने की,
कला सीख ले गुरू से।।
एक बार तो आजा,
अरे प्राणी गुरू दर पे,
करके तो जरा देख,
भरोसा गुरुवर पे,
समझाते इशारो मे,
कला सीख ले गुरु से,
जीते हुए मरने की,
कला सीखले गुरू से,
हरि नाम को भजने की,
कला सीख ले गुरू से।।
आएगा गुरू दर पर,
तो पाएगा तू युक्ती,
उस पर तू अमल करले,
तो पा जाएगा मुक्ती,
मुक्ती को तू पाने की,
कला सीख ले गुरू से,
जीते हुए मरने की,
कला सीखले गुरू से,
हरि नाम को भजने की,
कला सीख ले गुरू से।।
कई मर्तबा हम,
मर चुके है ओ मन,
मगर अब तो,
आओ गुरू की शरण,
मगर अब तो आओ,
गुरू की शरण,क्यो कि,
जीते हुए मरने की,
कला सीखले गुरू से,
हरि नाम को भजने की,
कला सीख ले गुरू से।।
गुरुदेव की शरण में ही सच्चा मार्गदर्शन और आत्मिक शांति प्राप्त होती है। “कई मर्तबा हम मर चुके हैं ओ मन” भजन हमें जीवन के वास्तविक अर्थ की ओर ले जाता है। ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक भजनों को भी पढ़ें या करें, जैसे “ऐ मेरे मन अभिमानी क्यों करता है नादानी”, “तेरी नौका में जो बैठा वो पार हो गया गुरुदेव”, “सोऐ को संत जगाऐ फिर नीँद न उसको आए” और “अगर तू चाहे जो भव तरना आ गुरु दर पे”।

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩