हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते है भजन लिरिक्स

“हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते हैं” भजन हमें यह सिखाता है कि संत और गुरु ही वह मार्गदर्शक होते हैं जो हमें ईश्वर की ओर ले जाते हैं। जब संसार की माया हमें भटकाने लगती है, तब गुरुदेव अपने दिव्य ज्ञान से हमें सत्य, प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। यह भजन संतों की महिमा का गुणगान करता है और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Hume Prabhu Se Milane Ko Jagat Me Sant Aate Hai Bhajan Lyrics

हमें प्रभु से मिलाने को,
जगत में संत आते है,
प्रेम का प्याला पिलाने को,
जगत में संत आते है,
हमें प्रभू से मिलाने को,
जगत में संत आते है।।

संत वाणी ही अमृत है,
यही गीता भागवत है,
यही गीता भागवत है,
हमें सदमार्ग दिखाने को,
जगत में संत आते है,
हमें प्रभू से मिलाने को,
जगत में संत आते है।।

जगत का आधार है ये संत,
हरी का श्रृंगार है ये संत,
हरी का श्रृंगार है ये संत,
सदा हरिनाम जपाने को,
जगत में संत आते है,
हमें प्रभू से मिलाने को,
जगत में संत आते है।।

कहे पागल के ‘चित्र विचित्र’,
संत भक्ति करे जीवन पवित्र,
संत भक्ति करे जीवन पवित्र,
ये जीवन सार्थक बनाने को,
जगत में संत आते है,
हमें प्रभू से मिलाने को,
जगत में संत आते है।।

हमें प्रभु से मिलाने को,
जगत में संत आते है,
प्रेम का प्याला पिलाने को,
जगत में संत आते है,
हमें प्रभू से मिलाने को,
जगत में संत आते है।।

संत और गुरुदेव सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं, जो भक्तों को प्रभु के चरणों में ले जाने के लिए इस जगत में आते हैं। “हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते हैं” भजन उनकी कृपा और आशीर्वाद का स्मरण कराता है। गुरुदेव की महिमा को और गहराई से जानने के लिए “गुरुदेव के चरणों की गर धूल जो मिल जाए”, “तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ ओ मेरे सतगुरु प्यारे”, “हर घड़ी आपका ध्यान करता रहूं गुरुदेव” और “जनम जनम का साथ हैं गुरुदेव तुम्हारा” भजनों को भी पढ़ें और गुरुदेव की भक्ति में मन लगाएं।









Leave a comment