मेरे मन के मंदिर में माँ वेगि आओ भजन में भक्त अपनी आत्मा से माँ दुर्गा से आह्वान करता है। यह भजन यह दर्शाता है कि भक्त के मन और हृदय में एक विशिष्ट स्थान है, जिसे उसने माँ के चरणों के लिए सजा रखा है। भक्त चाहता है कि माँ अपनी कृपा से उसके जीवन में प्रवेश करें और उसकी सारी समस्याओं का निवारण करें।
Mere Man Ke Mandir Mien Maa Vegi Aao Bhajan Lyrics
मेरे मन के मंदिर में,
माँ वेगि आओ,
हृदय बीच आकर के,
आसन लगाओ,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता।।
तर्ज – मुबारक हो सबको समां ये।
तुम्हारी कृपा है तो,
माँ मुझको डर क्या,
माँ चाहो जिसे तुम,
उसे फिर कमी क्या,
हे जग की भवानी,
हे जग की भवानी,
हे बुद्धि की दाता,
मुझे माँ की अपनी,
शरण से लगाओ,
हृदय बीच आकर के,
आसन लगाओ,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता।।
है अपना हरेक पुत्र,
माँ तुझको प्यारा,
है भटके हुओं का,
माँ तू ही सहारा,
तुझे कोई अपना,
तुझे कोई अपना,
न कोई पराया,
तुम्हें कोई भूले पर,
तुम ना भुलाओ,
हृदय बीच आकर के,
आसन लगाओ,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता।।
है क्या पास मेरे,
करूँ तुझको अर्पित,
है चरणों में तेरे माँ,
तन मन समर्पित,
मैं क्या भेट तुझको,
मैं क्या भेट तुझको,
ओ माता चढ़ाऊँ,
करूँ कैसे पूजा,
माँ मुझको बताओ,
हृदय बीच आकर के,
आसन लगाओ,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता।।
मेरे मन के मंदिर में,
माँ वेगि आओ,
हृदय बीच आकर के,
आसन लगाओ,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता,
बोलो जय माता,
जय माता जय माता।।
गायक एवं रचनाकार – मनोज कुमार खरे।
“मेरे मन के मंदिर में माँ वेगि आओ” भजन हमें यह सिखाता है कि हमें अपने मन को शुद्ध और पवित्र बनाना चाहिए ताकि हम माँ के दर्शन से लाभ उठा सकें। माँ की भक्ति और आशीर्वाद से हम अपने जीवन की कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं। जैसे “आओ माँ के द्वार हंसते हंसते” और “नारायणी शरणम माता” भजनों में माँ के आशीर्वाद का जिक्र होता है, वैसे ही इस भजन में भी भक्त अपनी पूरी श्रद्धा से माँ से अपने जीवन को उज्जवल बनाने की कामना करता है। माँ दुर्गा की कृपा से हमारा जीवन सही दिशा में अग्रसर होता है। जय माँ दुर्गा! 🌸

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile