शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये एक बेहद जोशीला और उत्साही भजन है, जो माता दुर्गा की महिमा और उनके शेर पर सवार रूप को दर्शाता है। यह भजन विशेष रूप से नवरात्रि के समय में बड़े श्रद्धा भाव से गाया जाता है। इसके शब्द माता दुर्गा की शक्ति, वीरता और उनके शेर के साथ उनके अद्भुत रौब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Bhajan Lyrics
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
ज्योत माँ जगा के तेरी,
आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
रखियो माँ लाज इन,
अखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैया,
हम बेसहारो की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने,
जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये।।
स्वर – मनीष तिवारी।
“शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये” भजन माता दुर्गा की शक्ति और उनके रौद्र रूप को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जो हमें हर दिन अपने जीवन में हर मुश्किल से लड़ने की प्रेरणा देती हैं। इस भजन का रुतबा और जोश हमारे दिलों में श्रद्धा और विश्वास को मजबूत करता है। माता के ऐसे भजनों का असर हमारे जीवन में देखा जा सकता है, जैसे “सिंह पे चढ़के आ रहीं मैया हो रही जय जयकार” और “शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं”, जो हमें शेरावाली माँ की महिमा से जोड़ते हैं। इन भजनों के माध्यम से हम देवी दुर्गा के साथ अपने संबंधों को और भी प्रगाढ़ कर सकते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। जय माता दी! 🌸

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile