कैसे भूलूंगा मैया मैं तेरा उपकार एक दिल छूने वाला भजन है, जिसमें भक्त माँ की असीम कृपा और उपकार को याद करते हुए उनका धन्यवाद अर्पित करते हैं। यह भजन विशेष रूप से उन कठिन समयों में माँ के आशीर्वाद और मदद का एहसास दिलाता है, जब भक्तों को उनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है।
Kaise Bhulunga Maiya Main Tera Upkar Bhajan Lyrics
कैसे भूलूंगा मैया मैं तेरा उपकार,
ऋणी रहेगा तेरा,
ऋणी रहेगा तेरा हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार।।
घूम रही आँखों के आगे,
बीते कल की तस्वीरें,
नाकामी और मायूसी,
संगी साथी थे मेरे,
दर दर भटक रहा था,
दर दर भटक रहा था,
मैं बेबस और लाचार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार।।
कभी कभी तो सोचूं कैसे,
खेता टूटी नैया को,
अगर नहीं बनती तुम मैया,
आकर मेरी खिवैया तो,
डूब ही जाती मेरी,
माँ डूब ही जाती मेरी,
ये नैया तो मजधार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार।।
बोझ तेरे अहसानो का,
‘सोनू’ पर इतना ज्यादा है,
कम करने की कोशिश में ये,
और भी बढ़ता जाता है,
माँ उतर ना पाए कर्जा,
कभी उतर ना पाए कर्जा,
चाहे लूँ जन्म हजार,
कैसे भूलूँगा दादी मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूँगा दादी मैं तेरा उपकार।।
कैसे भूलूंगा मैया मैं तेरा उपकार,
ऋणी रहेगा तेरा,
ऋणी रहेगा तेरा हरदम मेरा परिवार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार,
कैसे भूलूँगा मैया मैं तेरा उपकार।।
Singer – Aman Shivam
“कैसे भूलूंगा मैया मैं तेरा उपकार” भजन हमें माँ की असीम कृपा और आशीर्वाद को समझने का अवसर देता है। जब हम माँ की उपकारों का स्मरण करते हैं, तो हमें अन्य भजनों का भी ध्यान आता है, जैसे “माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है” और “हे शारदे मेरी माँ निराली है तेरी झंकार”, जो देवी माँ के विभिन्न रूपों में बसी शक्ति और उनकी दया का निरूपण करते हैं। इस प्रकार के भजन हमारी श्रद्धा को और गहरा करते हैं और हमें माँ के प्रति समर्पण की भावना से अभिभूत कर देते हैं। जय माता दी! 🌸

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile