Mere Sang Sang Chalti Dadi Ki Parchhai Dekhi Hai Lyrics
संकट में झुँझन वाली की,
सकलाई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि हैं।।
कोई राह नज़र ना आए,
जब छाए गम के बादल,
सर पे महसूस किया है,
मैंने दादी का आँचल,
माँ की चुनड़ी मेरे सर पे,
माँ की चुनड़ी मेरे सर पे,
लहराई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि हैं।।
ये है तक़दीर हमारी,
जो तेरी शरण मिली है,
क़िस्मत से तू हम भक्तो की,
दादी तू कुलदेवी है,
मेरे सुख दुःख ने हरदम,
मेरे सुख दुःख ने हरदम,
माँ आई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि हैं।।
तूने तो दिया है दादी,
मुझको औकात से बढ़कर,
‘सौरभ मधुकर’ की तूने,
रख दी तक़दीर बदलकर,
हमने माँ के दरबार की,
हमने माँ के दरबार की,
सच्चाई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि हैं।।
संकट में झुँझन वाली की,
सकलाई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि है,
मेरे संग संग चलती,
दादी की परछाई देखि हैं।।
Singer – Keshav & Saurabh Madhukar
“मेरे संग संग चलती दादी की परछाई देखि है” भजन हमें हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद और उनके साथ बिताए गए समय की महत्वता को समझाता है। जैसे इस भजन में भक्त अपनी दादी के आशीर्वाद को महसूस करता है, वैसे ही अन्य भजन, जैसे “मोरी मैया महान” और “शेरावाली को मनाने हम भी आए है”, हमें देवी माँ के आशीर्वाद और मार्गदर्शन की शक्ति का अहसास कराते हैं। इन भजनों के माध्यम से हम अपने जीवन में माँ और बुजुर्गों के आशीर्वाद की शक्ति को महसूस कर सकते हैं। जय माता दी! 🌸

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile