लुटा दिया भंडार शेरावाली ने भजन माँ दुर्गा की असीम कृपा और उनकी अन्नपूर्णा स्वरूप को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो वह अपने भंडार लुटाने में कभी देर नहीं करतीं। यह भजन माँ की उदारता और उनके असीम आशीर्वाद को व्यक्त करता है, जिससे हर भक्त भाव-विभोर हो जाता है।
Luta Diya Bhandar Sherawali Ne Mata Bhajan Lyrics
लुटा दिया भंडार शेरावाली ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने,
शेरावाली ने मेहरवाली ने,
लूटा दिया भंडार शेरावाली ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
जैसी जो भावना लाया,
वैसा ही फल वो पाया,
नही खाली उसे लौटाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
कर दिया उसे निहाल शेरावाली वाले ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
जो लगन लगाया सच्ची,
फिर उसकी नाव ना अटकी,
बेड़े को पार लगाया,
ना देर करे वो पल की,
मिटा दिया जंजाल शेरावाली वाले ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
चरणों की किया जो सेवा,
वो पाया मिश्री मेवा,
जिसने है माँगा बेटा,
वो चाँद सा टुकड़ा पाया,
कर दिया फिर खुशहाल शेरावाली वाले ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
जिसने श्रृंगार सजाया,
वो माँ का दर्शन पाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
नैनो में रूप सजाया,
दिया है जनम सुधार शेरावाली वाले ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
लुटा दिया भंडार शेरावाली ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने,
शेरावाली ने मेहरवाली ने,
लूटा दिया भंडार शेरावाली ने,
कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।।
Singer – Sukhjeet Singh Toni
माँ शेरावाली अपने भक्तों की झोली कभी खाली नहीं रहने देतीं, उनकी कृपा से जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। यदि यह भजन आपको पसंद आया, तो माँ मैं तेरा लाडला भजन भी अवश्य सुनें, जो माँ की ममता और भक्तों के अनोखे रिश्ते को दर्शाता है। जय माता दी! ????✨